गुरुवार को अचानक से ऐसी आपात स्थिति बनी कि यमुना एक्सप्रेस वे पर एक विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। दोपहर करीब 1.15 बजे की बात है। आगरा-नोएडा की ओर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था कि आसमान में विमान चक्कर काटने लगा। आनन फानन में पुलिस पहुंच गई और अपनी मौजूदगी में विमान की लैंडिंग कराई। ये चार्टर प्लेन है।
प्राथमिक तौर पर बताया जा रहा है कि विमान का ईधन खत्म हो गया है, इसलिए यहां लैंड कराना पड़ा। विमान को सड़क पर खड़ा देखकर गुजरने वाले लोग भी चौंक गए और अपनी कारें रोक लीं। तस्वीरें खींची जाने लगीं। आसपास के गांव के लोग भी विमान को देखने के लिए मौके पर जमा हैं।
नारनौल से अलीगढ़ के लिए जा रहे एयर क्राफ्ट (सेशना फाइव टू) की गुरुवार दोपहर में तेल की सप्लाई बंद हो गई और एयर क्राफ्ट नीचे गिरने लगा। पायलट ने एयर क्राफ्ट को आपातकाल की स्थिति में यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षित उतार लिया। पायलट के साथ दूसरा सहायक पायलट भी मौजूद है। एयर क्राफ्ट की आपात लेडिंग की जानकारी मिलने पर थाना नौहझील पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ट्रैफिक को रोक दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मथुरा से नोएडा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक का डायवर्जन कर दिया। अभी एयर क्राफ्ट एक्सप्रेस वे पर ही खड़ा हुआ है।
Mathura: A trainer aircraft made an emergency landing on Yamuna Expressway due to a technical glitch. There were two people in the aircraft, they landed safely. It was going from Narnaul (Haryana) to Aligarh and landed in Nauhjheel Police Station area. pic.twitter.com/UwyCjhpNPm
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2021
अलीगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी का एयर क्राफ्ट उड़ाने का ट्रेनिंग सेंटर है। इसी के एयर क्राफ्ट (सेशना फाइव टू) को पायलट जाग्रत सिंह, सहायक पायलट उदित गोयल के साथ लेकर नारनौल से अलीगढ़ के लिए जा रहे थे। अचानक इंजन में तेल की सप्लाई बंद हो गई और एयर क्राफ्ट गिरने लगा।
मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली, पांच लुटेरे गिरफ्तार
पायलट जाग्रत सिंह ने सूझबूझ से काम लेते हुए एयर क्राफ्ट को थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 72 के पास आपात काल में उतार लिया। उस समय एक्सप्रेस वे खाली था और वाहन भी नहीं चल रहे थे। अगर, कोई वाहन होता तो हादसा होने की संभावना से भी पुलिस अधिकारी इंकार नहीं कर रहे हैं। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर नौहझील लोकेश भाटी और यमुना एक्सप्रेस वे की राहत टीम मौके पर पहुंच गई।
एयर क्राफ्ट के नीचे उतरने पर लोग एकत्र हो गए, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का घेरा कस कर तमाशबीन भीड़ को हटाया। एसपी देहात श्रीश्वंद्र ने बताया, यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात डायवर्जन कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। पायलट और सह पालयट दोनों सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया, तकनीक खराबी आने के कारण एयर क्राफ्ट की इमरजेंसी लेडिंग करनी पड़ी। अभी पायलट तकनीकी खराबी को दूर करने के प्रयास में लगे हुए हैं।