श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने पाकिस्तानी आतंकी संगठनों (Terrorists Organization) के साथ सक्रिय रूप से काम करने के आरोप में तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि वे आतंकवादियों को रसद मुहैया करा रहे थे। वे आतंकवादी विचारधारा को प्रमोट कर रहे थे। टेरर फंडिंग जुटा रहे थे और अलगाववादी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे थे। एक जांच में पता चला कि वे सभी पाकिस्तान आईएसआई और आतंकी संगठनों के संपर्क में थे।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर विश्वविद्यालय के पीआरओ फहीम असलम, राजस्व विभाग के अधिकारी मुरावथ हुसैन और एक पुलिस कांस्टेबल अर्शीद अहमद को बर्खास्त किया है। फहीम असलम के बारे में एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शब्बीर शाह का सहयोगी है। उसे पाकिस्तान आईएसआई से फंडिंग मिलती थी। आरोपी कई अखबारों और सोशल मीडिया पर लेख लिखता रहा है। वह कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के लिए एक प्रमुख प्रचारक रहा है।
हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul) से मुरावथ हुसैन का कॉन्टेक्ट
मुरावथ हुसैन मीर को 1985 में राजस्व विभाग में सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था। 1990 में जैसे ही पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी और अलगाववादी अभियान जम्मू-कश्मीर में शुरू हुआ, वह आतंकवाद में पूरी तरह से शामिल हो गया। वह न सिर्फ वैचारिक रूप से अलगाववादी मिथकों का कट्टर समर्थक बन गया, बल्कि हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul) जैसे कई प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों का खास था। वह हर महीने टेरर फंडिंग की रकम जुटाता था और आतंकी गतिविधियों में आतंकी संगठनों को मदद करता था।
जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता था अर्शिद
अर्शिद अहमद एक पुलिस कॉन्सटेबल है। 2006 में उसकी भर्ती हुई थी। पहले उसकी भर्ती हथियारबंद पुलिस में हुई लेकिन बाद में 2009 में उसे एग्जीक्यूटिव में भेज दिया गया। श्रीनगर ट्रांसफर के बाद उसका कॉन्टेक्ट जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्कर मुश्ताक अहमद गनी से हुई। मुश्ताक ने उसका कॉन्टेक्ट जैश नेटवर्क से कराया। वह आतंकवादियों को रसद मुहैया कराता था। बडगाम, पुलवामा और चादूरा-काकापोरा एक्सिस पर आतंकियों की बड़ी मदद की है।
भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, बोले- पार्टी के सिपाही के रूप में हुई मेरी घर वापसी
2020 और 2022 में कुछ आतंकी गतिविधियों के बाद सेना ने हथियार, ड्रग्स और कैश की बरामदगी की थी। जम्मू कश्मीर एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से बयान में कहा गया है कि अर्शिद ओजीडब्ल्यू की मदद करता रहा है। उसका नार्को टेररिज्म में बड़ा हाथ है। हजारों किलोग्राम की मात्रा में उसके और साथियों के पास हेरोइन और अन्य ड्रग्स समेत हथियार, कैश की बरामदगी की जा चुकी है।