Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलवामा में सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच के मुठभेड़ शुरू, दो जवान घायल

encounter with Poonch security forces

शोपियां एनकाउंटर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को घेराबंदी व तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज तड़के पुलवामा के मारवाल गांव में संयुक्त अभियान चलाया।

भारत में हर साढ़े तीन मिनट में एक लोग करते हैं आत्महत्या : आनंद शर्मा

उन्हाेंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब गांव के सभी निकास मार्गों को सील करने के बाद लक्षित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी और दो हथगोले भी दागे। आतंकवादियों के हमले में सुरक्षा बल के दो जवान घायल हाे गये जिन्हें बादामी बाग छावनी स्थित 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

विधायक गोवर्धन दांगी के निधन से पार्टी की बड़ी क्षति : कमलनाथ

बाद में आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बल घर-घर में तलाशी अभियान चला रहे थे। क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की रिपोर्ट है। इस बीच, आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाह और फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

Exit mobile version