Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंक का पर्याय कुख्यात बदमाश एनकाउंटर में ढेर, हत्या के आरोप में चल रहा था फरार

Encounter of Kaushambi's notorious criminal Raju

Encounter of Kaushambi's notorious criminal Raju

कौशांबी। जिले के कोखराज थाना के ककोढ़ा में पुलिस से हुई मुठभेड़ (Encounter) में लूट और हत्या के कुख्यात बदमाश राजू को गोली लग गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजस्थान के अजमेर के रहने वाले सांवरमल मीणा की हत्या कर ट्रक लूट लिया गया था। शनिवार रात ककोढ़ा में जब पुलिस ने घेराव किया तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जौनपुर के खेतासराय के रहने वाले 25 वर्षीय संतोष राजभर पुत्र ओम प्रकाश राजभर सीने में गोली लगने से गिर गया। मौके पर एक पिस्टल और एक लूटा हुआ ट्रक बरामद हुआ। ट्रक में 32 टन कॉपर लदा था। आरोपित को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि मुठभेड़ (Encounter) में आरोपी को गोली लगी है। अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया।

कोखराज थाना इलाके के ककोढा हाईवे किनारे शनिवार की रात करीब 11 बजे यह मुठभेड़ हुई है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राजस्थान अजमेर के जगपुरा गांव का रहने वाला साबरमल मीणा (40) अपने ट्रेलर में गुजरात से कॉपर वायर लोड कर प्रयागराज के सूबेदारगंज के लिए निकला था। जिसकी कीमत करीब चार करोड़ है। शुक्रवार को कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा हाईवे पर कुख्यात बदमाश सन्तोष उर्फ राजू ने अपने गैंग के दो सदस्यों के साथ अर्टिगा कार से ओवरटेक कर ट्रेलर रोक लिया और ड्राइवर साबरमल मीणा को गन पॉइंट पर पहले धमकाया।

फिर उसे यह लालच दिया कि कॉपर वायर किसी और को बेच देते हैं। जिसके बदले उसे भी हिस्सा देंगे। जब ड्राइवर साबरमल मीणा ने बदमाशों से कहा कि यह ट्रेलर उसका खुद का है और यह कॉपर वायर रेलवे का है। वो ऐसा गलत काम नहीं करेगा। इतने में बदमाश संतोष उर्फ राजू ने ड्राइवर साबरमल मीणा को पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी और अपने दो साथियों की मदद से उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। बदमाश कॉपर वायर लदा ट्रेलर ले जाकर प्रतापगढ़ की सीमा में खड़ा कर दिया।

जवाबी फायरिंग में लगी गोली

शनिवार की रात बदमाश संतोष उर्फ राजू चार लोगों के साथ दो करोड़ में कापर वायर का सौदा कर रहा था। तभी कोखराज पुलिस ने बदमाश संतोष उर्फ राजू और चार अन्य खरीददार को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में बदमाश संतोष ने अपना जुर्म कबूल किया। जिसके बाद पुलिस घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद करने के लिए उसे घटनास्थल पर लेकर पहुंची। तभी झाड़ियों में छिपाकर रखे लोडेड पिस्टल से बदमाश संतोष उर्फ राजू ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एसएचओ कोखराज चंद्रभूषण मौर्य और एक दरोगा के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश संतोष उर्फ राजू के सीने में छह गोली लगी है। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से पिस्टल बरामद की गई है।

आधी रात को डोली इस देश की धरती, भूकंप के जोरदार झटके से लोगों में दहशत

एसपी के मुताबिक एनकाउंटर में मारा गया बदमाश संतोष उर्फ राजू जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई कला गांव का रहने वाला था। इसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कुछ मुकदमे मुंबई में भी दर्ज हैं। घटना में शामिल इसके दो साथी अभी भी फरार हैं। यह गैंग हाईवे पर रेकी कर कीमती धातु से लोड वाहनों में लूटपाट करते थे।

Exit mobile version