Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लखनऊ और गाजियाबाद के दो एग्जाम सेंटर बदले

UPSC

UPSC

नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 13 दिसंबर 2020 को होने वाली सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा (COMBINED STATE ENGINEERING SERVICES EXAM) के दो परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है। इस संबंध में यूपीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर आज (05-12-2020) को एक नोटिस जारी किया है।

यूपीपीएसी के नोटिस के अनुसार, आयोग द्वारा 13-12-2020 (रविवार) को आयोजित होने वाली कम्बाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि लखनऊ और गाजियाबाद जिले के निम्न परीक्षा केंद्रों के नाम व पतों में संशोधन किया गया है।

CM योगी ने लॉंच किया ‘मेरा कोविड केन्द्र’ मोबाइल एप, फ्री कोविड टेस्ट सेंटर का लगेगा पता

गाजियाबद जनपद में रोल नंबर 057333 से 063341 तक के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र का पता- (28/120) डीएपवी पब्लिक स्कूल देहरादून पब्लिक स्कूल, पी ब्लॉक, सेक्टर-7 गाजियाबाद था जिसे सुधारकर (28/120) डीएपवी पब्लिक स्कूल, पी ब्लॉक, सेक्टर 12, प्रताप विहार, गाजियाबाद किया गया है।

Exit mobile version