Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर ढेर, भारत को मिला 49 रनों का लक्ष्य

भारत को मिला 49 रनों का लक्ष्य

भारत को मिला 49 रनों का लक्ष्य

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांच दिन का टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में ही नतीजे की आस में खड़ा है। भारत के  स्पिनर्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हंगामा मचा दिया है। 33 रन से पीछे चल रही इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 81 रन पर घुटने टेक दिए हैं। इस आधार पर भारत को जीत के लिए सिर्फ 49 रन बनाने हैं।

भारतीय शेर 145 रनों पर ढेर, रुट और लीच का शानदार प्रदर्शन

दूसरी पारी में रोहित और गिल फिर से क्रीज पर उतर चुके हैं। इंग्लैंड की दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5 विकेट लिए हैं। अश्विन को 4 विकेट मिले वहीं सुंदर ने 1 विकेट एंडरसन का लेकर इंग्लैंड की दूसरी पारी पर विराम लगाया है।

पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रन पर खत्म हो गई है। इस तरह उसे 48 रन की लीड मिली है। यानी भारत को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए अब सिर्फ 49 रन बनाने हैं। देखा जाए तो 5 दिन का टेस्ट मैच दूसरे दिन ही खत्म होने वाला है।

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के 400 विकेट पूरे हो चुके हैं। जोफ्रा आर्चर अश्विन का 400वां शिकार बने हैं।

Exit mobile version