नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी के चलते राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो गई है। ईडी ने तृण मूल कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में केडी सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी।
कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर पर बोला हमला, गोडसे का नाम लिये बगैर कहा था ‘सच्चा देशभक्त’
केडी सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड पर कई आरोप लगे हैं। इन्हीं आरोपों के चलते चलते केडी सिंह पर यह केस दर्ज किया गया है। सिंह की कंपनी ने लोगों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। सीबीआई ने सिंह और उनके साथ जुड़े लोगों के परिसरों पर सितंबर, 2019 में तलाशी ली थी। एजेंसी ने यहां से 239 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया था।