शैक्षिक सत्र 2021-22 में लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के नतीजों के आधार पर मेरिट तैयार होगी। विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षिक सत्र की शुरुआत 16 जुलाई से की जाएगी। ऐसे में प्रवेश की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष मेरिट के आधार पर दाखिले लिए गए थे। लेकिन इस बार प्रवेश परीक्षा से ही दाखिले होंगे। कुलपति ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा। उसके बाद स्नातक की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मार्च में स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। करीब एक महीने की आवेदन प्रक्रिया के बाद बोर्ड परीक्षा के बाद प्रवेश परीक्षा होगी। जानकारी के अनुसार जैसे ही बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आएंगे उसके बाद ही दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी।
NTA JEE 2021 मेंस एग्जाम के लिए रेजिस्ट्रेशन की कल लास्ट डेट, फौरन करें आवेदन
प्रदेश के बीएड कॉलेजों में नए सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा अप्रैल माह में कराई जा सकती है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 15 अप्रैल तक बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित हो जाएगी। 10 से 15 मई के बीच परिणाम घोषित हो जाएंगे। जून के अंतिम सप्ताह तक काउंसलिंग हो जाएगी। 15 अथवा 16 जुलाई से बीएड का आगामी सत्र शुरू कर दिया जाएगा।
लविवि में नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया की शुरुआत डीलिट से की जाएगी। कुलपति ने बताया कि जनवरी के अन्तिम सप्ताह तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय ने डी.लिट का नया अध्यादेश तैयार कर दिया है। शैक्षिक सत्र में दाखिले की शुरुआत डी.लिट से होगी। उन्होंने बताया कि बीते 10 वर्षों से इसमें प्रवेश रुके थे।