नई दिल्ली| टीवी का पॉप्युलर शो कसौटी जिंदगी की 2 बंद हो रहा है। शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अब अचानक यह शो बंद हो रहा है। शो में प्रेरणा का किरदार निभा रहीं एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में शो के बंद होने पर बात की। प्रेरणा ने बात करते हुए कहा, हर अच्छी चीज का एक न एक दिन अंत होता है फिर चाहे वो कोई शो ही क्यों न हो।
कंगना ने बताया, मेरी मां को हमसे पहले एक बच्चा हुआ था जो नहीं रहा
एक नए शो के लिए जगह बनाने के लिए पुराने शो का खत्म होना जरूरी होता है। मैं इससे दुखी नहीं हूं। एक शो सालों तक चलेगा या फिर अचानक बंद हो जाएगा, इसमें एक्टर्स कुछ नहीं कर सके। हम एक्टर्स हैं और हमारा कहानी पर कंट्रोल नहीं होता जो चैनल और मेकर्स के हाथ में होता है।
बंगाल : भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा- कोरोना संक्रमित हुआ तो ममता को लगूंगा गले
पहले वाले पार्ट को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन इस पार्ट को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस पर एरिका ने कहा, यह जरूरी नहीं कि जो चीज 20 साल पहले चले वो अब भी चलेगा। उस वक्त की ऑडियंस अलग थी और आज की अलग है। उसी तरह से शोज की स्क्रिप्ट और कॉन्टेंट में भी बदलाव हुआ है।’
c
3 अक्टूबर 2020 को ऑफ-एयर हो रहा है। हाल ही में एरिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए फैन्स को प्रेरणा के किरदार को प्यार देने के लिए धन्यवाद किया। एरिका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रेरणा शर्मा की किरदार में मुझे प्यार करने के लिए धन्यवाद’।