इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में कोरोना काल में तीन माह पूर्व शादी के बंधन मे बंधी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस मामने में जहाॅ मायके वाले हत्या की बात कह रहे है वही पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है । पति समेत सभी परिजन मौके ए वारदात से फरार हो गये है।
पुलिस अधीक्षक नगर डा.रामयश सिंह ने शनिवार को यहाॅ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगला हुलासी गांव निवासी रणधीर सिंह के पुत्र अमित कुमार की शादी 23 मई 2020 को चौबिया थाना क्षेत्र के नगला गढिया दीक्षतान गांव के रामशंकर की पुत्री चांदनी (19) के साथ हुआ था । शादी के बाद से ही उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रूपये तथा एक मोटर साइकिल की मांग किया करते थे।
क्षमा दें या दंड, कर्मभोग टलता नहीं है
इसके चलते उसके पिता रामशंकर उसे अपने घर ले गये लगभग आठ दिन पूर्व ससुरालीजन लडकी के घर पहुॅचे और उन्होने कहा कि अब इसे परेशान नही करेगे और दहेज की मांग नही करगे और उसे ससुराल लेकर आ गये। इसके बाद भी उनके मांग बंद नही हुई और उसे परेशान करने लगे। शुक्रवार रात चांदनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया विवाहिता द्वारा फांसी लगाने की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार गांव पहुॅचे। तो मृतका के ससुरालीजन घर से गायब थे। इसी बीच गांव के लोगो ने मृतका के परिजनो को सूचना दे दी। वह भी घटनास्थल पर आ गये।
ललितपुर : डिप्टी सीएमओ समेत जिले में 41 कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 931
सूचना पार पुलिस अधीक्षक (सिटी) रामयश सिंह तथा तहसीलदार जसवंतनगर रामानुज घटनास्थल पर आये। उन्होने शव को उतरवाकर अपनी देखरेख मे पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
मृतका के पिता रामशंकर पुत्र विद्याराम ने बताया कि जब वह ग्राम नगला हुलासी आये तो उनकी पुत्री चांदनी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था और गले पर गहरे निशान थे । उसके ससुराजन उसकी मारापीट करते थे तथा अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे इसी के चलते उनकी पुत्री को मारकर फांसी पर लटका दिया है ।
प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या है। अभी तक किसी प्रकार की तहरीर थाने में नही मिली है।