देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना की दूसरी का सीधा असर देश में चल रही सबसे बड़ी लीग पर पड़ा। लेकिन उसके बाद भी बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए क्रिकेट के कैलेंडर को देखते हुए अपने सभी घरेलू क्रिकेटर्स को उनकी सैलरी देने का ऐलान किया हैं।
हाल ही में उन्होंने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत करते हुए कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि अक्टूबर तक सभी चीजें कंट्रोल में आ जाएंगी। कोविड-19 ने खेल और लोगों की जिंदगी को काफी प्रभावित किया है। हम जून-जुलाई के महीने में अपने सभी घरेलू क्रिकेटर्स को इसका मुआवजा देंगे। जूनियर खिलाड़ी, अंपायर और स्कोर कार्ड लगाने वाले कर्मचारियों को उनकी फीस दी जाएगी।”
ट्रोलर्स के निशाने पर आई टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई, जानिए क्या है वजह
साथ ही जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, “महामारी के इस दौर में फिलहाल टूर्नामेंट कराना काफी जोखिम भरा होगा। ऐसे महौल में युवा लड़कों को कोविड-19 के जाल में नहीं धकेल सकते हैं।” कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीसीसीआई ने जूनियर क्रिकेट- अंडर-16 और अंडर-23 टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है।