समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सरकार ने लाठी उठाकर अच्छा नहीं किया। जब जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ, तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार।
अखिलेश ने युवाओं के प्रदर्शन पर पुलिसिया जुल्म को घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण निराश युवाओं के साथ ऐसा व्यवहार सरकार की असंवेदनशीलता दर्शाता है।
जब जवान भी ख़िलाफ़, किसान भी ख़िलाफ
तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 17, 2020
सपा के राष्ट्रीय सचिव व मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ में कई स्थानों समेत प्रदेश भर में प्रदर्शन किए। लखनऊ में गाड़ी में बुरी तरह ठूंसे गए नौजवानों पर निर्ममता से डंडे बरसाते देखा गया।
पश्चिम बंगाल में बना सुशांत सिंह राजपूत का पहला वैक्स स्टैच्यू
उन्होंने बताया कि कानपुर में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने घंटी, थाली पीटकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया। बिल्हौर, गोंडा, अमेठी, झांसी, मेरठ के अलावा नोएडा में गांधी पार्क में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पकौड़े तल कर विरोध प्रदर्शन जताया।