Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज भी डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं 

नई दिल्ली| सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं  किया है। पेट्रोल की कीमतों में 25 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं आज 15वें दिन भी डीजल के दाम स्थिर हैं। पिछले एक माह में डीजल तीन रुपये प्रति लीटर से अधिक सस्ता हो चुका है, सबसे महंगा डीजल और पेट्रोल राजस्थान के जयपुर व मध्य प्रदेश के इंदौर में बिक रहा है। यहां दिल्ली की तुलना में पेट्रोल करीब 7 रुपये और डीजल 9 रुपये प्रति लीटर महंगा है।

शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06  और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 17 अक्टूबर 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

कोरोना काल में व्यक्ति कल्याण योजना की सुस्त रफ्तार में मिलेगी 50 फीसद सैलरी

इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये, जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल  87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल  76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजव 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं।

Exit mobile version