रामपुर। उत्तर प्रदेश की स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) ने सोमवार को कहा कि रामपुर (Rampur) में हर इंसान उनके पिता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) के लिये चुनाव लड़ रहा है।
शहर के डिग्री कालेज में मतदान करने के बाद अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नया इंडिया में चार किसानों को कुचलने वाला बेल पर बाहर आ जाता है, जबकि बच्चों की तालीम के लिए यूनिवर्सिटी बनाने वाला जेल के अंदर है।
आजम खान गुरूर है आप अपने गुरुर की हिफाजत करो : अब्दुल्ला आजम
उन्होने कहा कि यहाँ हर इंसान आज़म ख़ान है। हर इंसान चुनाव लड़ रहा है। पहले चरण में सपा गठबंधन अच्छा लड़ा है जबकि दूसरा चरण उससे भी अच्छा है। आज भी मुद्दा विकास है और आगे भी यही रहेगा। आज़म ख़ान ने रामपुर को विकसित शहरों में ला खड़ा किया है।
‘मेरा पीछा किया जा रहा, मेरी हत्या कराने की हो रही साजिश…, अब्दुल्ला का बड़ा आरोप
सपा नेता ने चुनाव लड़ रहे नवाबों पर तंज करते हुए कहा कि वे अपने घर के बाहर की सड़क भी नहीं बनवा पाए तो वह विकास की बात क्यों करते हैं। योगी और मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने जो वायदे किए थे,वे पूरे नहीं किये।