Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संसद सुरक्षा में सेंध मामले में बड़ी लीड, राजस्थान में मिले आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े

Parliament Security Breach

Parliament Security Breach

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध (Parliament Security Breach) लगाने के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए हैं। ये मोबाइल पार्ट जली हालत में मिले हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, अभी ललित और महेश से दिल्ली में ही पूछताछ जारी है। फोन जले हुए बरामद हुए हैं। हालांकि अभी तक ललित का फोन बरामद नहीं हुआ है। बता दें घटना के मास्टरमाइंड कहे जा रहे ललित झा के पास सभी आरोपियों के फोन मौजूद थे। उसने पहले सभी फोन तोड़ दिए, इसके बाद उनमे आग लगा दी थी।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को संसद की सुरक्षा में सेंध (Parliament Security Breach) लगाने की घटना से जुड़े कई अहम सबूत बरामद हुए हैं। इनमें मोबाइल फोन के जले हुए अवशेष मिले हैं। इसी के साथ आरोपियों के कपडे़, जूते बरामद किए गए हैं।

इसके साथ ही पुलिस टीम को आरोपियों के कुछ कागजात भी मिले हैं, जो घटना के वक्त उनके पास मौजूद थे। दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अलग अलग जगह पर ले जाकर केस से जुड़े सबूत जुटा रही है।

अब आरोपियों के मोबाइल के जले हुए पार्ट्स, कपड़े और जूते मिलने के बाद पुलिस लैब में इनकी जांच कराएगी और ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर मोबाइल में वो कौन सा सबूत था, जिसकी वजह से आरोपी ने उन्हें मिटाने की कोशिश की है।

बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध (Parliament Security Breach) लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। ललित के साथ महेश नाम का युवक भी पहुंचा था।

पीएम मोदी की दो टूक, कहा- अब ब्रह्मांड की कोई ताकत आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती

पुलिस के अनुसार, संसद सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद मास्टरमाइंड ललित झा दिल्ली से सीधा राजस्थान के नागौर भागा था। यहां वह महेश के ठिकाने पर पहुंचा था। महेश को इस साजिश की पूरी जानकारी थी। दिल्ली पुलिस महेश की भी तलाश कर रही थी। सुरक्षा सेंध मामले का मास्टरमाइंड ललित झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से फरार हो गया था। ललित दिल्ली से राजस्थान के नागौर पहुंचा था। इसके बाद जब उसे पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह फिर महेश के साथ बस से दिल्ली आ गया और सरेंडर कर दिया था।

बुधवार को संसद में विजिटर गैलरी से दो युवकों ने लगा दी थी छलांग

बता दें कि बुधवार को साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर सुरक्षा में सेंध की घटना हुई थी। संसद में सागर शर्मा और मनोरंजन डी नाम के युवकों ने शून्यकाल के दौरान लोकसभा की गैलरी में छलांग लगा दी थी। इसी के साथ कनस्तरों से पीला धुआं छोड़ा और नारे भी लगाए थे। उसी समय संसद परिसर के बाहर एक महिला व दो अन्य लोगों ने नारेबाजी की और कनस्तरों से पीला धुआं छोड़ा थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार, संसद में सेंध लगाने का यह मामला पूर्व नियोजित था।

Exit mobile version