Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भ्रष्टाचार अधिनियम के मामले में वांछित पूर्व पीओ डूडा रोहतक से गिरफ्तार

Ramesh Kumar

Ramesh Kumar

मथुरा। कन्स्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर से रिश्वत लेने के आरोप में पूर्व पीओ डूडा रमेश कुमार कौशिक (Ramesh Kumar) के खिलाफ थाना सदर बाजार में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज हुआ था, इस मामले में बुधवार को कोतवाल सदर बाजार अजय किशोर एवं सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार एवं उनकी टीम ने हरियाणा के जिला रोहतक से आरोपित कौशिक की गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

विदित रहे कि आरोपित रमेश कुमार कौशिक पुत्र लाधूराम निवासी टी-176 पल्लवपुरम फेस-2 थाना पल्लवपुरम, मेरठ (परियोजना अधिकारी डूडा) पर 50 हजार की रिश्वत लेने का आरोप था। शिकायतकर्ता ने एक वीडियो भी पेश किया था। जिसके आधार पर थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

कन्स्ट्रक्शन कंपनी एपेक्श के सुपरवाइजर महावीर प्रताप सिंह ने डीएम नवनीत सिंह चहल को 26 मार्च को एफिडेविड देकर शिकायत की थी कि पीओ डूडा रमेश कुमार कौशिक ने विकास कार्यों में कमीशन मांगा। सुपरवाइजर द्वारा गोकुल, महावन आदि स्थानों पर विकास कार्य कराए थे। पीओ डूडा पर आरोप था कि कार्यों की एफडीआर वापस मांगने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की।

जान बचाने वाली एंबुलेंस बनी काल, टोल प्लाजा पर टकराने से 3 की मौत

सुपरवाइजर ने जब उक्त धनराशि नहीं दी तो उसे एफडीआर देने से मना कर दिया। जिसके चलते उन्होंने कमीशन के 50 हजार रुपये दिए भी, जिसकी उन्होंने रिकार्डिंग कर ली। इस संबंध में राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक के आदेश पर जिला नगरीय विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी नीतू रानी ने रमेश कुमार कौशिक के खिलाफ प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज कराई थी। जिसकी जांच सीओ सिटी अभिषेक तिवारी कर रहे थे।

बुधवार को सीओ सिटी के नेतृत्व में गठित सदर थाना प्रभारी अजय किशोर, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने पूर्व पीओ डूडा रमेश कुमार कौशिक को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है। बाद में न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version