लखनऊ| यूपी पुलिस, पीएसी एवं अग्निशमन विभाग में रिक्त 9,534 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इसके लिए जनवरी 2021 में परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया में नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर और अग्निशमन विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा 9,027 पद सब इंस्पेक्टर के हैं। 484 पद प्लाटून कमांडर के हैं। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं।
जीवन में खुशहाली के लिए पौष्टिक आहार के साथ दैनिक व्यायाम जरूरी : एम वेंकैया नायडू
भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही डीजीपी की तरफ से अधियाचन प्राप्त हो जाने के कारण सब इंस्पेक्टर के पदों की संख्या बढ़ गई। पहले कुल 6,130 पद विज्ञापित किए जाने थे, जिसमें सब इंस्पेक्टर के पदों की संख्या 5,623 थी। भर्ती के लिए परीक्षा एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सिर्फ दो ही फर्मों का टेंडर प्राप्त होने से परीक्षा एजेंसी के चयन की प्रक्रिया दो बार आगे बढ़ाई गई।
- 9027 पद सब इंस्पेक्टर के भरे जाएंगे, पहले पदों की संख्या 5623 थी
- 484 प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती होगी
- 23 पद अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के