Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया में खुदाई करने वालों को मिला एक करोड़ 87 लाख का सोना

gold

सोना

लाइफ़स्टाइल डेस्क। दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में खुदाई करने वालों की एक जोड़ी ने सोने की दो डलियां खोद निकाली हैं, जिनकी कीमत लगभग 250,000 अमेरिकी डॉलर यानी एक करोड़ 87 लाख रुपये से कुछ अधिक बताई जा रही है। ब्रेंट शैनॉन और एथन वेस्ट को ये सोने की डलियां विक्टोरिया राज्य के टार्नागुल्ला शहर के पास खुदाई के दौरान मिली। उनकी इस खोज को चर्चित टीवी शो ‘ऑस्ट्रेलियाई गोल्ड हंटर्स’ पर दिखाया गया। यह कार्यक्रम गुरुवार को प्रसारित हुआ था।

इस जोड़ी ने मेटल डिटेक्टरों का इस्तेमाल कर सोने का पता लगाया और उस इलाके में की खुदाई कर सोना निकाला। सोना निकालने की पूरी प्रक्रिया को टीवी पर प्रसारित भी किया गया। सीएनएन से बात करते हुए एथन वेस्ट ने कहा, “यह निश्चित रूप से हमारी सबसे महत्वपूर्ण खोजों में से एक है। एक ही दिन में इतनी बड़ी दो डलियों की खोज, वाकई आश्चर्यजनक है।”

इस कार्यक्रम को प्रसारित करने वाले ‘डिस्कवरी चैनल’ के अनुसार, एथन वेस्ट और उनके पिता ने मिलकर कुछ ही घंटों में सोने की इन डलियों को खोज निकाला जिनका वजन करीब साढ़े तीन किलो है।

इस टीवी शो में ऑस्ट्रेलिया के सुदूर इलाकों में सोने की खोज करने वाली जोड़ियों का काम दर्शकों का दिखाया जाता है। कार्यक्रम में ये दिखाया जाता है कि खोजकर्ता जमीन में दबे सोने को कैसे ढूंढते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीवी शो ‘सनराइज’ से बात करते हुए ब्रेंट शैनॉन ने कहा, “हम एक मौका लेकर देखना चाहते थे। वो सिर्फ एक खाली ग्राउंड था, जिसका मतलब यह भी था कि वहां पहले कोई खुदाई नहीं हुई।”

ऑस्ट्रेलिया में सोने का खनन 1850 के दशक में शुरू हुआ था और आज भी यह देश में एक महत्वपूर्ण उद्योग है। एक स्थानीय वेबसाइट के अनुसार, टार्नागुल्ला शहर की स्थापना भी ‘विक्टोरिया गोल्ड रश’ के दौरान हुई थी और इसी वजह से यह एक धनी शहर है जहां बहुत से खोजकर्ता अपना भाग्य आजमाने के लिए पहुंचते रहे हैं।

Exit mobile version