Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगले सप्ताह बाजार में तेजी रहने की जताई संभावना

share market

शेयर बाजार

मुंबई| वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक रूख के साथ ही इस वर्ष के अंत तक कोरोना वायरस के टीका आने के संकेत के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी रही और अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी रहने की संभावना जताई जा रही है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत अर्थात 702.52 अंक बढ़कर 40685.50 अंक पर रहा और इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.43 प्रतिशत अर्थात 167.90 अंक बढ़कर 11930.35 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 354.79 अंक चढ़कर 14976.10 अंक पर और स्मॉलकैप 348.03 अंक बढ़कर 15134.59 अंक पर रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में कोरोना से राहत के लिए पैकेज जारी किए जाने की उम्मीद के साथ ही घरेलू स्तर पर कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों और कोरोना वायरस से निटपने के लिए इस वर्ष के अंत तक टीका के बाजार में आने की संभावना से बाजार को बल मिला है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है और इससे कंपनियों के कारोबार में सुधार हो रहा है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भी हो रहे घटनाक्रम का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है। आने वाले सप्ताह में भी बाजार में तेजी बनी रह सकती है।

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से पूछा- आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं या पाक का?

वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर बैंकिंग, वित्त, तेल एवं गैस, रियलटी और धातु समूह की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही, जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 448.62 अंक चमक कर 40431.60 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 110.60 अंक चढ़कर 11873.05 अंक पर रहा।

घरेलू स्तर पर आईटी और टेक समूहों की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन चढ़ते हुए करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.77 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 40,544.37 अंक पर तथा निफ्टी 23.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,896.80 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 14 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

Exit mobile version