Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केमिकल प्लांट में विस्फोट, आसमान में फैला घने काले धुएं का गुबार

Explosion

Explosion at Chemical Plant

बींजिंग। दक्षिणपूर्व चीन में शनिवार को एक रासायनिक संयंत्र (Chemical Plant) में विस्फोट (Explosion) के बाद हवा में घने काले धुएं का गुबार फैल गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट जियांग्शी (Jiangxi) प्रांत के गुइशी शहर में स्थित सिलिकॉन तेल उत्पादन कंपनी जियांग्शी कियानताई न्यू मटेरियल्स के संयंत्र में हुआ।

विस्फोट (Explosion) के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें संयंत्र से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है और फायरब्रिगेड के कर्मी लोगों को मौके से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

सीसीटीवी, पीपुल्स डेली और एक अन्य चीनी मीडिया कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में हवा में काले धुएं का बड़ा गुबार उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच रही हैं।

महज 50 रुपए में मिलेगा 5 स्टार होटल जैसा कमरा, बस करना होगा ये एक काम

शुरुआती मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि सिलिकॉन तेल में आग लगने के बाद विस्फोट (Explosion) हुआ। फिलहाल अधिकारी आग लगने और विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल विस्फोट की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंच दिया गया है।

Exit mobile version