इंग्लैंड के उत्तरी शहर लिवरपूल में एक महिला अस्पताल के बाहर रविवार को कार में बम विस्फोट हो गया। पुलिस के मुताबिक, धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि बम धमाके का शिकार कार एक टैक्सी थी, जिसे महज कुछ ही मिनट पहले अस्पताल के बाहर पार्किंग में लाया गया था। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मरने वाले ही कार को लेकर आए थे या किसी अन्य ने उसे वहां खड़ा किया था।
दिल्ली पुलिस भर्ती में बड़ा घोटाला, इतने पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त
पुलिस के मुताबिक, घटना की जांच आतंकी हमले के नजरिये से की जा रही है और काउंटर टेररिज्म ऑफिसर्स की टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है।