Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे के अंडर ब्रिज के अंदर मिला विस्फोटक, ठप हुआ ट्रेनों का आवागमन

मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के पाली गांव स्थित रेलवे के अंडरब्रिज के पास रविवार की सुबह विस्फोटक सामग्री मिलने पर सनसनी फैल गई।

ग्रामीणों की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने उस स्थान की घेराबंदी कर आवागमन बंद कर दिया। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता को बुलाया है।

वहीं विस्फोटक सामग्री मिलने के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। विस्फोटक मिलने के बाद मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया है। आरपीएफ और जीआरपी ट्रेनों की सघन चेकिंग कर रही है।

इस दौरान अप और डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर यात्री बेचैन और भयभीत देखे गए।

सपा नेता ने की आत्मदाह की कोशिश, टिकट न मिलने है नाराज

हालांकि जिस स्थान पर विस्फोटक सामग्री मिले हैं वह स्थान रेलवे स्टेशन लाइन से सटा हुआ है। इसके कारण रेल अधिकारियों और आरपीएफ की सक्रियता बढ़ गई है।

दो घंटे से शिप्रा एक्सप्रेस, मुम्बई मेल, मुम्बई जनता, नेताजी एक्सप्रेस, महानंदा आदि ट्रेने मीरजापुर स्टेशन पर खड़ी हैं।

Exit mobile version