इस वैलेंटाइन वीक को मनाने के बाद आखिरकार प्यार का दिन ’14 फरवरी’ आ गया है। बुधवार को मोहब्बत पूरी दुनिया में उमड़ेगी। वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) प्रेमी-प्रेमिका और पति-पत्नी के लिए खास दिन है। इस दिन हर कोई अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करना चाहता है।
कई लोग वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) को खास बनाने के लिए पहले से ही कई तैयारी कर लेते हैं। यदि आप इस दिन की शुरुआत खास अंदाज में करना चाहते हैं तो मैसेज भेजकर अपने प्रियतम के चेहरे पर मुस्कान जरूर देख सकते हैं। तो किस बात का इंतजार हैं। हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज भेजें और उन्हें खुश करें।
– अच्छा लगता हैं तेरा नाम, मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ।
अरमान कितने भी हो, आरजू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
Happy Valentine’s Day Love
– कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर
एक दुआ, एक फरियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Happy Valentine’s Day My Love
– बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
पहली ख्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम।
Happy Valentine’s Day!
– लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है !
Love You My Dear Valentine!
– कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।
Happy Valentine’s Day
– वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।
मेरा दिल जब बहुत जोरो से धड़कता हैं
तब मुझे तुम्हारे आस-पास होने का जवाब
अपने आप मिल जाता है।
Happy Valentine’s Day My Love
– I met you. I liked you. I love you.And I am keeping you. My love, my forever, Happy Valentine Day.
– You are the only person who can make me smile on the worst of days and I can’t imagine spending a single day without you. Happy Valentine Day.
– Happy Valentine’s Day the love of my life, the shining beacon of hope and joy in our lives, and the man of my dreams.