लखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा (Durgashankar Mishra) को दूसरा सेवा विस्तार दे दिया गया है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को 31 दिसंबर 2022 तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया था।
शासन के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार की ओर से मुख्य सचिव (Durgashankar Mishra)के लिए तीन अधिकारियों का पैनल केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को भेजा गया था। लेकिन, प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्र ने दुर्गाशंकर मिश्रा को ही सेवा विस्तार देना तय किया।
जंतुविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. पुष्पा यादव बेस्ट फैकल्टी अवार्ड से सम्मानित
यह पहला मौका है जब मुख्य सचिव (Durgashankar Mishra) को लगातार दूसरी बार सेवा विस्तार मिला है।