नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम गुरुवार की रात को अचानक डाउन हो गया था। डाउन होने के कारण यूर्जस सोशल मीडिया पर हैशटेग चलाकर अपनी नाराजगी जता रहे थे। लोगों का कहना था कि उन्हें इन सोशल मीडिया साइट पर लॉग-इन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह परेशानी फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के एंड्राइड और ओईओएस यूजर्स को झेलनी पड़ रही थी। वह न तो इन एप्स को लॉग-इन कर पा रहे थे, न संदेश भेज पा रहे थे न कि उनका मौजूदा पेज रिफ्रेश भी नहीं हो पा रहा था।
प्याज एक्सपोर्ट बैनकर मोदी सरकार ने किसानों पर की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’
बताया जा रहा है कि यह तकनीकी खराबी रात 11 बजे के बाद शुरु हुई थी,लेकिन इस खराबी के सामने आने के साथ ही जासूसी किए जाने की भी बात सामने आई है। खबर है कि फेसबुक के कैमरा का जरिए डेटा चोरी किया जा रहा है। यूजर्स ने फेसबुक पर आरोप लगाया है कि आईफोन यूजर्स ने कहा कि जब फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं थे तब भी उनके फोन के कैमरा का चल रहा था, लेकिन फेसबुक ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है।
बिकरू में घूमता है विकास दुबे का भूत? ग्रामीणों का दावा- उसके घर से आती है हंसने की आवाज
फेसबुक ने कहा कि ये सब एक बग के कारण हुआ था, लेकिन इस बारे में अमेरिकी के शहर सैन फ्रांसिस्को की फेडरल कोर्ट में एक याचिका भी दयार की गई है। याचिका दायर करने वाली यूज़र ने कहा कि फोन में एप्स डाउनलोड करने के बाद जब एप परमीशन मांगता है। तब हम जल्दबाज़ी में सभी के लिए यस करते जाते हैं, जिसके बाद एप हमारे फोन के निजी डेटा को भी चुरा लेता है।