Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फैजल खान ने कहा- करण जौहर ने की थी मेरी बेइज्जती

Faisal Khan insulted by karan johar

फैजल खान ने करण जौहर पर लगाए आरोप

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद, पक्षपात और गुटबाजी जैसे मुद्दों ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर कर सभी स्टार्स की अलग-अलग राय हैं। इस बीच आमिर खान के भाई फैजल खान ने इन मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि करण जौहर ने उन्हें अपमानित किया था।

कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग्स मामले पर होगी जांच: अनिल देखमुख

बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान फैजल खान ने कहा, ”मैं किसी से बात कर रहा था, लेकिन करण मुझे उस इंसान से बात करने से रोक रहे थे। करण ने उस व्यक्ति को मेरे पास से हटाने की कोशिश की। उन्होंने मेरी बेइज्जती की। इस तरह की कई चीजें मेरे साथ हुई हैं और मैं इनसे गुजरा हूं।”

फैजल ने आगे कहा, ”लोग मुझे अपने ऑफिस में घुसने से मना कर देते थे। मैंने सोचा कि फिल्म मेला में मेरा काम देखने के बाद लोग मुझे काम देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वे मुझे बैठाकर रखते थे। कई डायरेक्टर्स से मिलने के लिए मुझे अपॉइन्टमेंट नहीं दिया जाता था। इस तरह का दौर मैंने देखा है।”

सिंगर बालासुब्रमण्यम बेटे एसपी चरण ने बताया- पिता की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

एक्टर ने स्टारकिड्स को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ”ऐसा नहीं है कि इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स को मौक नहीं मिलता है। कई सारे एक्टर्स हैं, जो आउटसाइडर्स। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और हां सुशांत सिंह राजपूत भी, वह इंडस्ट्री नहीं थे। कई सारे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस बाहर से आए हैं और जैसा कि मैंने कहा कि आपको मौका मिलेगा लेकिन अगर कड़ी मेहनत और डेडिकेशन के साथ काम नहीं करेंगे तो आप यहां पर सरवाइव नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा लक भी बहुत जरूरी है।”

Exit mobile version