कानपुर। धोखाधड़ी कर फर्जी आयुष्मान कार्ड (Fake Ayushman Card) बनाने वाले युवक को थाना ग्वालटोली पुलिस ने दबोच (Arrested) लिया है। अभियुक्त के पास से बड़ी संख्या में फर्जी कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर विधिक कारवाई कर रही है।
अभियुक्त की पहचान शिवकान्त सैनी निवासी ईडब्ल्यूएस रतनपुर कालोनी थाना पनकी के रूप में हुई।
अभियुक्त के पास से 3 मोबाइल, 2 पेन ड्राइव, 1 लैपटाप, 1 कीपैड, 1 फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, 1 माउस, 1 लैपटाप चार्जर, 1 इलेक्ट्रानिक बोर्ड, 18 आयुष्मान कार्ड फर्जी, 3200 रूपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 कृष्ण मोहन, आरक्षी निर्देश गौतम शामिल रहें।