उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के थाना कांधला पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने के लिए तैयार की जा रही नकली शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए लाखों रुपए की नकली शराब सहित सैकड़ों लीटर रेक्टिफाइड, नकली शराब बनाने के उपकरण और दो गाड़ी सहित 5 को आज गिरफ्तार किया।
दो लोग मौके से फरार हो गये । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार मोहल्ला डंग डूंगरा स्थित रजवाहे की पटरी के निकट नकली शराब बन रही थी ।
ड्राइवर की हत्या कर लूट को अंजाम देने वाले तीन गिरफ्तार, 115 लीटर शराब बरामद
पुलिस ने छापा मार कर 45 लाख रुपए कीमत की शराब के साथ ही 15 सौ लीटर रेक्टिफाइड, देसी शराब सैंपल मार्का, लोहे की मशीन, 14 हजार प्लास्टिक के पव्वे के ढक्कन, स्टीकर, रैपर, बारकोड, चिप, सैकड़ों कांच की खाली बोतल सहित एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक कार टाटा इंडिगो बरामद करते हुए पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए।
यूपी विधानसभा में आपराधिक मामलों की वापसी के मुद्दे पर हंगामा
पूछताछ में पांचों आरोपियों ने अपने नाम अजय , सुधीर,सचिन , भूपेंद्र सुनील बताये । उन्होंने कहा कि फरार साथी अनिल व नौशाद हैं । पांचों नकली शराब को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेचने की फिराक में थे। दोनों फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।