उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए एक स्थान पर छापा मारकर 50 लाख रुपये का नकली फूड सप्लीमेन्ट बरामद किया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मोहल्ला किदवई नगर में नकली फूड सप्लीमेन्ट संचालित करने वाले आसिफ सैफी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लगभग 50 लाख रूपये कीमत की भारी मात्रा में अवैध मेडिसिनी, नकली फूड सप्लीमेन्ट आदि बरामद किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आोपी मंसूरपुर इलाके हरसौली पट्टी पुरबालियान का रहने वाला है। इस संबंध में कोतवाली नगर पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।