झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में श्रम विभाग का फर्जी इंस्पेक्टर बनकर व्यापारियों को धमकाने वाले युवक को पुलिस ने दबोच (Arrested) लिया है। उसके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही थी।
सोमवार की शाम मानिक चौक स्थित मातृश्री साड़ी की शॉप पर एक व्यक्ति खुद को श्रम विभाग का इंस्पेक्टर बताकर पहुंचा और व्यापारी को धमका कर रुपयों की मांग करने लगा।
श्रम विभाग का नाम सामने आने पर व्यापारी मनोज जैन बुरी तरह डर गया। लेकिन जब उसने अन्य संस्थानों से संपर्क किया तो उसे पता चला कि यह फर्जी है।
उसने व्यापारी नेता संजय पटवारी को सूचना दी। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी श्रम विभाग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिलीप यादव निवासी शिवाजी नगर बताया। व्यापारी ने बताया यह फर्जी इंस्पेक्टर कई दिनों से व्यापारियों को परेशान कर रहा था।
भ्रष्टाचार मामले में थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी निलम्बित, मुकदमा दर्ज
उन्हें धमका कर कार्यवाही की धमकी देकर रुपये ऐंठता था। आज वह साड़ी दुकान संचालक से दस हजार की मांग कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए।