कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने फर्जी लाइसेंस (Fake License) बनाने और चालान करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना तमकुहीराज पुलिस ने इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज ने बताया कि अपराध के तरीके में अभियुक्त द्वारा जनपद कुशीनगर व बिहार आदि कई राज्यों के वाहन चालको से संपर्क कर गाड़ियो का फर्जी चालन कटना एवं फर्जी लाइसेन्स (Fake License) आदि बनाकर अवैध रुप से धन अर्जित करता था।
मुखबिर की सूचना पर बनवरिया के पास से एक अभियुक्त दिनेश भारती पुत्र शिवनाथ सा़ बनवरिया थाना तमकुहीराज जिला कुशीनगर के गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लैपटाप, प्रिंटर से विभिन्न प्रदेश के वाहनों से सम्बन्धित प्रपत्र तैयार करने के लिए विभिन्न अधिकारियों के पद नाम का रबर मोहर व कुछ तैयार कुटरचित दस्तावेज व ब्लैक प्रपत्र व विभिन्न इलेक्ट्राॅनिक सामान बरामद किये।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 365/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 63ख कापी राइट एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।