उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने कोतवाली इलाके से अवैध रुप से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए उसके आठ संचालकों को गिरफ्तार कर लिया और मौके से बड़ी मात्रा में शराब और अन्य सामान बरामद किया।
बागपत शहर के पुलिस उपाधीक्षक अनुज मिश्रा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली बागपत प्रभारी निरीक्षक नौवेन्द्र सिंह सिरोही और क्राइम ब्रान्च की टीम प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रुप से पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कल रात करीब दस बजे लक्ष्य पब्लिक स्कूल के पास खंडहर के पास अवैध शराब फैक्ट्री संचालित करने वाले आठ लोगों गाजियाबाद निवासी रवि , बागपत निवासी जितेन्द्र, नोएडा निवासी संजीत कुमार, ब्रिजेश और शानू के अलावा शामिली निवासी मोनू , शाहदरा दिल्ली निवासी चेतराम और उस्मानपुर दिल्ली निवासी छोटे को गिरफ्तार किया गया।
सऊदी से लौटा था अलकायदा का संदिग्ध आतंकी, पड़ोसी ने किया यह खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे एवं निशादेही पर 900 लीटर अवैध नकली शराब, बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने के उपकरण (1,58,279 होलमार्क, सिंथेटिक लिक्विड फुड कलर 500 एम.एल. की 07 बोतल, फुड कलर- 06 लीटर वाली 03 केन स्टार ब्रांड, डाई शीट, विभिन्न मार्का रैपर-73,592, खाली बोतल, ढक्कन आदि) व घटना में प्रयुक्त पांच चार पहिया वाहन बरामद हुये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।