नई दिल्ली। किसान आंदोलन के चलते ट्रैक्टर रैली के लिए चली तनातनी के बाद किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की हामी सरकार और प्रशासन से मिल गई है। रविवार की शाम को पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए कहा है कि ‘किसान सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली के अंदर घुसेंगे। टिकरी बॉर्डर से 63 किलोमीटर, सिंघु से 62 किलोमीटर और गाजियाबाद बॉर्डर से 46 किलोमीटर तक रैली निकालने की पर्मीशन दे दी गई है। इस ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों को शांति बनाए रखनी होगी और सुरक्षा बलों का सहयोग करना होगा।’
शहीद जवान निशान्त शर्मा के परिजनों को सीएम योगी ने 50 लाख देने की घोषणा की
इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने एक बहुत ही बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि सीमा के पार से रैली में हिंसा की साजिश रची जा रही है। पाठक ने जानकारी देते हुए कहा है कि ‘किसानों की रैली में हिंसा के लिए हमें कई खुफिया इनपुट्स मिल रहे हैं। 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच समीक्षा के दौरान हमें पता चला कि रैली में गड़बड़ी फैलाने के लिए 308 ट्विटर हैंडल पाकिस्तान से जनरेट हुए।’