रामपुर। पिछले कुछ समय से सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी रिहाई और जमानत आदि की बात कही जा रही है। जिसको लेकर रामपुर सपा जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी है जिसमें सोशल मीडिया पर आजम खान की रिहाई और हाई कोर्ट से जमानत को लेकर फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
अखिलेश यादव ने कहा इस तरह से अदालतों के झूठे आदेश दिखाकर कोर्ट की भी अवमानना है और भ्रामक खबरें फैलाकर आजम खान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और जो मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज किए गए हैं वह राजनीतिक द्वेष के कारण किए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए चाहे वो कोई भी हों।यह पुलिस प्रशासन का काम है।
जमीन विवाद के चलते पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मुख्यारोपी गिरफ्तार
सपा रामपुर जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सबको पता है कि इस समय आजम खान सीतापुर जेल में है और कोर्ट में मुक़दमे की सुनवाई चल रही है। लेकिन आए दिन फेसबुक पर उनको लेकर कुछ न कुछ कमेंट आ रहे हैं और लोग भ्रमित होते हैं कि आखिर क्या बात है।
इसी सिलसिले में थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी है और उसमें यही कहा गया है कि जो भी षड्यंत्रकारी हैं क्योंकि जब तक कोई जिम्मेदारी या मैं जिला अध्यक्ष की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं जाए इसमें कोर्ट की और प्रशासन की जिम्मेदारी भी है और कोर्ट की अवमानना है। कम से कम कोर्ट का जब तक डिसीजन नहीं आए और उसके खिलाफ आप कह रहे हैं तो यह गलत बात है फर्जी अकाउंट बन जाते हैं चाहे जो भी हों।
युवती ने शारीरिक संबंध नहीं बनाया ,तो मालिक बोला-नौकरी पर आने की जरूरत नहीं
मेरा कहना यह है कि किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया जब तक अध्यक्ष की तरफ से पार्टी के लिए न आए या कोई समाचार पत्रों में मीडिया में जब तक कोई खबर न चले कि आजम खान रिहा हो रहे हैं। तब तक किसी की कोई बात न मानी जाए सब फर्जी बातें हैं इसके पीछे क्या कारण है यह तो वही जाने, उन पर मुकदमे चल रहे हैं और इस तरह की प्रतिक्रियाएं कोर्ट की अवमानना है। जो बिना साक्ष्य के लोग कह रहे हैं न जाने उनकी क्या मंशा है इसलिए हमने थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी है कि जो भी फर्जी खबरें उड़ा रहे हैं उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाए मीडिया सेल उनकी जानकारी लें और यह पुलिस प्रशासन का काम है वह देखें।