साउथ सुपरस्टार प्रभास ने एक ही फिल्म से मानो अपने अभिनए से सब का दिल जीत लिया हो। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना ली है। वे देश में ही नहीं विदेशों में भी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। बाहुबली के बाद से प्रभास का दुनियाभर में एक रुतबा हो गया है। इस फिल्म से उन्हें जितना फेम मिला है शायद ही किसी एक्टर को मिला होगा। बाहुबली सीरीज ने मानो उन्हें बुलंदिया छूआ दी हों। बाहुबली के बाद से प्रभास इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। एक्टर्स को अपना लाइफस्टाइल भी मेंटेन करके रखना पड़ता है। प्रभास भी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास करोड़ों की गाड़ियां हैं। आलीशान बंगला है और कई ब्रांड एंडोर्स करते हैं जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी फीस मिलती है।
आज हम आपको प्रभास की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो प्रभास की नेट वर्थ लगभग 190 करोड़ है। प्रभास को कारों का बहुत शौक है। उनके पास कारों का कलेक्शन है। उनके पास सबसे महंगी गाड़ी रोल्स रॉयस फैंटम है। इस कार की कीमत 8 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर, बीएमडबल्यू X3,जगुआर और स्कोडा सुपर्ब है। प्रभास को अक्सर अपनी कार फैंटम को चलाते हुए देखा गया है।
इंटरनेशनल फिल्म में म्यूजिशियन का किरदार निभाते नज़र आ सकते हैं जैकी श्रॉफ
इतना ही नहीं प्रभास का हैदराबाद के पॉश इलाके जबुली हिल्स में आलीशान बंगला है। जिसकी कीमत करोड़ो में है। रिपोर्ट्स की माने तो इस बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपये है। इसे प्रभास से साल 2014 में खरीदा था। इस घर में प्रभास ने स्विमिंग पूल, जिम, थिएटर, स्पोर्ट्स एरिया सब कुछ बनवाया हुआ है।
बाहुबली के बाद से प्रभास ने अपनी फीस बढ़ा दी है। उन्होंने बाहुबली की सीरीज के लिए 25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। उसके बाद जब उनकी पैन फिल्म साहो आई तो उन्होंने अपनी फीस से इजाफा कर दिया और 30 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।