भोजपुरी की मशहूर स्टार मोनालिसा(Monalisa) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने पति विक्रांत सिंह(Vikrant Singh) के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर के गाने लापता पर परफॉर्म कर रहे हैं। बता दे उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, तो ये मैं हूं और मेरी विश जब हम मिलेंगे। वैसे ये वीडियो मोनालिसा ने विक्रांत के साथ में नहीं बनाया हैं। दरअसल, मोनालिसा शूट के चक्कर में कहीं और हैं और वह विक्रांत को मिस कर रही हैं। मोनालिसा का कहना है कि वह ऐसे विक्रांत से मिलेंगी।
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली को सताई भाई की याद, भावुक होकर लिखी पोस्ट
वहीं अगर मोनालिसा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह इन दिनों शो नमक इश्क का में नजर आ रही हैं। शो में मोनालिसा के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इससे पहले मोनालिसा शो नजर में आ चुकी हैं। वह शो में डायन का किरदार निभाती थीं। डायन में मोनालिसा का हॉट अवतार भी देखने को मिलता था।