Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मशहूर बारटेंडर ने होटल में की आत्महत्या, गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

Famous bartender commits suicide

Famous bartender commits suicide

इंदौर में एक विधायक के बेटे का विवाह समारोह आयोजित कराने आए मशहूर बार टेंडर और इवेंट कंपनी के मालिक पंकज कामले ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बार टेंडर के तौर पर पंकज का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। सुसाइड की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मुंबई में रहने वाले पंकज कामले चार इवेंट कंपनियों के मालिक थे। उनकी पहचान मायानगरी ही नहीं बल्कि बाहर भी मशहूर बार टेंडर के रूप में थी। पंकज अपनी टीम के साथ विधायक संजय शुक्ला के बेटे की शादी का इवेंट आयोजित कराने के लिए इंदौर आए थे। वो एक होटल में ठहरे हुए थे।

पंकज कामले ने होटल के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होटल प्रबंधन और पंकज की टीम ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंदौर के कनाड़िया थाने की पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने कमरे से पंकज का शव बरामद कर लिया।

जम्मूतवी- दिल्ली -अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा बहाल

मौका-ए-वारदात पर छानबीन और तलाशी के दौरान पुलिस को पंकज की एक नोट बुक बरामद हुई। जिसमें ‘आई लव यू नीलम’ लिखा है। नोटबुक में किसी लड़की के साथ पंकज के प्रेम प्रसंग की बात भी लिखी है। पुलिस ने पंकज की नोटबुक भी कब्जे में ले ली।

पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पंकज के भाई बेनी प्रसाद ने बताया कि पंकज का नाम उसके काम के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उसके जैसा बार टेंडर आज तक नहीं हुआ। बेनी के मुताबिक देर रात तक टीम इवेंट का काम कर रही थी। पंकज वहीं मौजूद था। लेकिन उसी दौरान पंकज अपने साथी से तबीयत खराब होने की बात कहकर होटल चला गया था।

नया संसद भवन हमारे लोकतान्त्रिक मूल्यों को और भी मजबूत करेगा : एम. वेंकैया नायडू

बेनी ने बताया कि सुबह जब वे सभी लोग होटल पहुंचे तो पंकज अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फांसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंकज की नोटबुक में नीलम नाम की लड़की का जिक्र है। पहली नजर में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।

पुलिस के मुताबिक पंकज की नोटबुक में एक करोड़ रुपये होने का जिक्र भी है। उसके फोन की जांच से पुलिस को पता चला कि उसने मरने से पहले अपने घरवालों को भी एक मैसेज किया था। हालांकि वो मैसेज क्या था, इसके बारे में पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version