कानपुर। चर्चित गूगल गोल्डन बाबा (Google Golden Baba) मनोज सेंगर उर्फ मनोजानंद महाराज मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। अपने शरीर पर लाखों रुपये का सोना पहनने वाले गूगल गोल्डन बाबा के लापता होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। इस जानकारी पर डीसीपी पश्चिम के साथ पुलिस टीम उनके आवास पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल के साथ खोजबीन शुरू कर दी है।
पूरा मामला कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हितकारी नगर का है। आज सुबह 7 बजे अपने आवास काकादेव के हितकारी नगर से मनोज सेंगर कहीं चले गए हैं। इसकी जानकारी जब परिवार को हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी पुलिस ने आनन-फानन में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस सूचना के मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मनोज सेंगर उर्फ गूगल गोल्डन बाबा (Google Golden Baba) के घर पर पहुंचे। भारी पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल शुरू की गई। वही, घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पुलिस को एक वीडियो मिला है जिसमें गोल्डन बाबा घर से पैदल जाते हुए साफ साफ दिख रहे हैं।
इस मामले में डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आज सुबह एक सूचना परिवार जनों के माध्यम से मिली है कि मनोज सेंगर उर्फ गूगल गोल्डन मैन आज घर से सुबह कही चले गए हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हम लोग भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर रहे हैं। उनके द्वारा पहना जाने वाला सोना, चांदी, अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़ कर गए और अपना आधार कार्ड साथ में ले गए हैं। हमारी कई टीम जांच पड़ताल कर रहीं हैं, जल्द से जल्द उनका पता लगा लिया जायेगा।