Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इरफान खान की कब्र का हाल देख दुखी हुये फैन्स, बेटे ने बताई इसकी वजह

irrfan graveyard

इरफान खान

नई दिल्ली| बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान की कब्र को लेकर इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है। हाल ही में इरफान की कब्र की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हुई, जिनमें कब्र का हाल देखकर एक्टर के फैन्स काफी दुखी हुए। उन्होंने कहा कि इरफान के कब्र को सजाकर रखा जाना चाहिए।

इस पर इरफान की पत्नी सुतापा ने फैन्स को जवाब दिया था। अब बाबिल ने पिता इरफान की कब्र की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में उनका कब्र साफ-सुथरा नजर आ रहा है और बाबिल के छोटे भाई अयान कब्र पर पानी डालते दिख रहे हैं।

सब्जी का ठेला लगाने वाले डायरेक्टर पर बोले अनूप सोनी- टीम उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश में

बाबिल ने कैप्शन में लिखा, ‘बाबा को जंगल पसंद था। अयान मजबूत हो रहा है। कचरा और प्लास्टिक को हमेशा वहां से हटा दिया जाता है। मां ने इस कब्र के आसपास उग आए जंगलों के बारे में लिखा भी था जब फैन्स ने यहां के अस्त-व्यस्त हालत को देखकर चिंता जाहिर की थी। मुझे आपको समझाने की जरूरत है। वह (पिता इरफान) हमेशा घास और हरे पेड़-पौधों के आसपास रहना चाहते थे। यहां पढ़िए मेरी मां ने क्या लिखा था- औरतों को मुस्लिम कब्रिस्तान में जाने की इजाजत नहीं होती है।’

‘इसलिए, मैंने इगतपुरी में रात रानी के पौधे लगाए हैं, जहां उनकी याद में पत्थर रखा गया है। वहां पर मैंने उनकी पसंदीदी चीजों को दफनाया है। मैंने उस जगह को खरीदा है, जहां पर मैं बिना किसी को बताए घंटों तक उसके सामने बैठ सकती हूं। जहां तक इस सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल की बात है तो ये जंगली पौधे और घास बारिश की वजह से कब्र के पास घास और पौधे उग गए हैं।

Exit mobile version