लाइफस्टाइल डेस्क। करिश्मा तन्ना एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन उनकी सुर्खियों का कारण उनका ब्रेकअप है। हालांकि करिश्मा ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। जिसे देख फैंस उनका स्टाइल देख फिदा हो गए हैं। गिंगम ड्रेस में शेयर की तस्वीर में करिश्मा सुपर स्टाइलिश लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं उनका मास्क ज्लैवरी भी हटके है। जिसमें करिश्मा स्टाइल का तड़का लगाते दिख रही हैं।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक्टिव करिश्मा ने एक दिन पहले ही पोल्का डॉट प्रिंट की ड्रेस में तस्वीरें शेयर है। रेड एंड व्हाइट कलर के कांबिनेशन की इस ड्रेस में ब्रॉड स्ट्राईप स्लीव और स्केवअर शेप नेकलाइन है। वहीं वेस्ट लाइन के पास की स्टिचिंग उनके परफेक्ट फिगर को फ्लांट करने के लिए काफी है। हेमलाइन पर रफल डिजाइन और स्ट्रेटकट ए लाइन ड्रेस के साथ व्हाइट कलर का स्पोर्ट्स शूज पहने करिश्मा का लुक काफी स्टाइलिश है।
वहीं बात करें मेकअप की तो मेसी हेयर डू के साथ मिनिमम बेस मेकअप और न्यूड लिप्स में नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो मास्क के साथ ज्वैलरी ट्राई करती नजर आ रही हैं।
दरअसल, फेस मास्क लगाए करिश्मा ने इसके साथ एक्सेसरीज ऐड कर ली है। जिसे देख फैंस तारीफ कर रहे हैं। गोल्डन चेन को ऐड किए करिश्मा मास्क की स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिख रही हैं। वहीं इस फेस मास्क के अलावा करिश्मा ने गले में एविल आई वाले पेंडेट को सिल्वर चेन में पहन रखा है।
सफेद फ्रेम के स्टाइलिश शेड्स के साथ करिश्मा ने लुक को पूरा किया गया है। हालांकि करिश्मा का सारा अंटेशन मास्क ने लिया है। लेदर बेल्ट और गोल्डन क्लैस्प अटैच्ड इस मास्क की कीमत बेहद खास है। दरअसल, एक वेबसाइट के मुताबिक ये मास्क tanned ब्रांड का है। जिसकी कीमत है करीब 2340 रुपये, जिसे सुन हैरान होना लाजिमी है।