मुंबई। बॉलीवुड में सैफीना के नाम से मशहूर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह (Jeh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेह अपनी नैनी से अपना हाथ छुड़वाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके बाद वह जमीन पर बैठकर बहुत प्यार से सभी को निहारते हैं और मीडिया के कैमरे को देखते हुए क्यूट रिएक्शन दे रहे हैं।
फैंस जेह (Jeh) के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं जब जेह (Jeh) ने अपने क्यूट अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। अपने बड़े भाई तैमूर की तरह वह भी अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की। हालांकि सैफ पहले से तलाकशुदा और दो बच्चों के पिता थे, लेकिन इससे करीना को कोई फर्क नहीं पड़ा।
जान्हवी कपूर के स्टनिंग लुक ने फैंस के उड़ाएं होश
सैफ से शादी के लगभग चार साल बाद 20 दिसंबर 2016 को सैफ और करीना अपने पहले बच्चे तैमूर के माता-पिता बने। वहीं 20 फरवरी 2021 को करीना और सैफ दूसरे बच्चे जेह के माता-पिता बने।