Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दीपिका पादुकोण पर भड़के फैंस, बोले- एक चुटकी ड्रग्स की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू?

दीपिका पादुकोण Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण

मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के दौरान कई एक्टर्स का नाम ड्रग से जुड़ता जा रहा है। इस मामले में एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण का नाम ड्रग्स एंगल में आने के बाद बॉलीवुड में खलबली मची हुई है। ऐसे में आने वाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस बीच ऐसी खबर हैं कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दीपिका पादुकोण को समन भेज सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती की नई व्हाट्सएप चैट का खुलासा किया है। यह चैट दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ की है। इस चैट में रिया चक्रवर्ती और करिश्मा ड्रग्स के लेन-देन पर बात कर रही हैं। ऐसे में ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (एनसीबी)  ने जांच के सिलसिले में दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और एक ‘टैलेंट प्रबंधक एजेंसी’ के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को पूछताछ के लिए तलब किया और पूछताछ की है। बता दें कि चितगोपेकर ‘केडब्ल्यूएएन’ टैलेंट प्रबंधक एजेंसी के सीईओ हैं और करिश्मा प्रकाश इस एजेंसी की कर्मचारी हैं।

इसके बाद से लोग दीपिका को बुरी तरह से ट्रोल करने लगे हैं। लोग ट्विटर पर दीपिका के मीम्स शेयर करने लगे हैं और उनसे पूछ रहे हैं- ‘माल है क्या”।

बता दें कि जांच में सामने आया था कि जया साहा के साथ चैट में दीप‍िका पादुकोण ने उनसे पूछा है- ‘माल है क्या’ उनके इस सवाल को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

बता दें कि जया साहा की वॉट्सऐप चैट में इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था। वह सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं। एनसीबी की जांच में जया के मोबाइल डाटा को रिट्रीव किया गया है।

‘आज तक’ चैनल के मुताबिक श्रद्धा से चैट में जया कहती हैं- जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो, मैं नीचे आऊंगी और तुम्हे दे दूंगीं। इसके बाद जया कहती है- हेलो, मैं आज सीबीडी ऑयल भेज रही हूं। इस पर श्रद्धा कपूर कहती हैं- हाय थैंक यू। जया स्माइल में जवाब देती हैं। इसके बाद श्रद्धा कहती हैं सुनो, मैं फिर भी SLB से मिलना चाहती हूं।

जया साहा से सोमवार को एनसीबी की टीम ने दोपहर दो बजे से शाम सवा छह बजे तक पूछताछ की। NCB के डिप्टी डायरेक्टर के पी एस मल्होत्रा ने कहा कि जया से मंगलवार को भी पूछताछ की जाएगी।

एनसीबी ने जया और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को 16 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन एसआईटी के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से दोनों से पूछताछ टाल दी गई थी। श्रुति को कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Exit mobile version