Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्मेश परमार ‘गली बॉय’ फेम रैपर के निधन पर फैन्स हुए दुखी

Dharmesh Parmar

Dharmesh Parmar

मुंबई। ‘गली बॉय’ (‘Gully Boy’) फेम रैपर धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) का निधन हो गया है। अभी तक उनके निधन की असली वजह को लेकर जांच पड़ताल चल रही है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक कार एक्सीडेंट में उनकी जान गई है। रैपर धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) एमसी तोड़फोड़ के निधन की पुष्टि सोशल मीडिया पर उनके बैंड स्वदेशी की ओर की गई है। बैंड की ओर से सोशल मीडिया पर उनके आखिरी परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी शेयर किया गया है। 24 साल के धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar)  के निधन की खबर ने फैन्स को तोड़कर रख दिया है।एमसी तोड़फोड़ (MC Tod Fod) के नाम से मशहूर धर्मेश को गली बॉय के लीड हीरो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने खास अंदाज में सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) के निधन से दोनों ही कलाकारों को गहरा शॉक लगा है।

‘गली बॉय’ फेम रैपर Mc TodFod का निधन, रणवीर सिंह का टूटा दिल

बता दें कि धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) ने रणवीर सिंह स्टारर गली बॉय के गाने इंडिया 91 को अपनी आवाज दी थी। इस गाने के जरिए धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar)ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) को श्रद्धाजंलि दी है। रणवीर ने एमसी तोड़फोड़ की एक तस्वीर को शेयर किया है और इसके साथ एक टूटे हुए दिल का इमोजी भी शेयर किया है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी इंस्टाग्राम पर धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) की तस्वीर शेयर की और साथ ही उनके साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी लगाया है।

‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी हुए कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन

धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) मुंबई के एक चॉल में रहते थे और यहीं से उनके रैपर बनने की शुरुआत हुई थी। खुले विचारों वाले धर्मेश परमार अपने रैप से लोगों की सोच को सामने लाते थे। उन्हें लोग क्रांतिकारी रैपर के नाम से भी बुलाते थे। धर्मेश परमार शुरुआत से ही राजीव दीक्षित को अपना आइडल मानते आए और धीरे-धीरे अपने सपनों को उड़ान देने की कोशिश में जुट गए।

Exit mobile version