नई दिल्ली| अंकिता लोखंडे पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब हाल ही में अंकिता ने ब्राइडल लुक में अपनी फोटो शेयर की है। फोटो में अनुष्का ने व्हाइट कलर का गाउन पहना है और उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता है। अंकिता ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, खूबसूरती चेहरे में नहीं, खूबसूरती तो दिल की रोशनी है।
गौहर खान के ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार ने कहा- वह कर रहीं हैं इस साल शादी
अंकिता की इस फोटो को देखकर फैन्स उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं। सभी कमेंट्स सेक्शन में अंकिता की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि अंकिता को देखकर उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की याद आ जाती है। दोनों शो पवित्र रिश्ता में साथ में बहुत अच्छे लगते थे।
View this post on Instagram
Beauty is not in the face , Beauty is a light In the heart .❤️ #shooting #jwellery
वैसे इससे पहले अंकिता ने मराठी लुक में अपनी फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज में अंकिता ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी और साथ ही हैवी ज्वैलरी पहनी हुई थी।इन फोटोज को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा था, ‘मराठी के लिए प्यार, ज्वैलरी, मराठी खान और मराठी दुल्हनें भीं।’
कुछ दिनों पहले अंकिता के पिता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। अंकिता ने पिता के घर आने पर एक इमोशनल नोट लिखा था। अंकिता ने पिता के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, ‘पापा आप अस्पताल से वापस आ गए हैं। आप और आपकी अच्छी सेहत से मुझे खुशी मिलती है। मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं आपका बहुत ध्यान रखूंगी जैसे अब तक आपने मेरा और परिवार का ध्यान रखा। आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया।’