लखनऊ। नगराम इलाके में किसान ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। किसान का शव गुरूवार दोपहर आम के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से लटकता हुआ मिला है।
थाना प्रभारी नगराम ने बताया कि ग्राम गढ़ा निवासी उमाशंकर ने पिता भरत लाल के देहवासान के बाद पढ़ाई छोड दी थी। वह परिवार के साथ किसानी करने लगा था। गुरूवार को वह परिजनों के साथ खेत में गया था। दोपहर बाद वह वापस लौट आया था।
यूपी में 32 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर, 30 ऑफिसरों को ट्रेनिंग के बाद दी गई नई तैनाती
जिसके बाद उसका शव आम के बाग में पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी से लटकता मिला है। घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।