Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या, सरकार को बताया जिम्मेदार

गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा Save the Cow-Save the Kisan Padayatra

गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा

नई दिल्ली। रामपुर के रहने वाले सरदार कश्मीर सिंह ने किसान आंदोलन में आत्महत्या कर ली। बाकी प्रदर्शनकारी किसान बताते हैं कि आंदोलन में शामिस किसानों की परेशानी औप 54 किसानों की मृत्यु से दुखी होकर गाजीपुर बॉर्डर पर अपनी जान दे दी। आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने चिल्ला बॉर्डर धरनास्थल पर मौन धारण कर शहीद सरदार कश्मीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बम्पर : नए साल के पहले दिन तीन लाख से ज्यादा बच्चों ने जन्म लिया

यह संकल्प लिया कि शहीद किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा जब तक सरकार तीन काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तथा एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनाती है तब तक भारती किसान कश्मीर सिंह ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा अंतिम संस्कार मेरे पोते-बच्चे के हाथों यहीं दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर होना चाहिए।

आज से गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, 50 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

उनका परिवार बेटा-पोता यहीं आंदोलन में निरंतर सेवा कर रहे हैं। यूपी पुलिस ने अब सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया है। कश्मीर सिंह ने अपनी आत्महत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने लिखा है कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे। इसका कारण आंदोलन के मद्देनजर इस सरकार को फेल होना बताया है और कहा है कि यह सरकार सुन नहीं रही है इसलिए अपनी जान देकर जा रहा हूं।

डॉ. हर्षवर्धन का बड़ा एलान, देश में सभी के लिए मुफ्त होगी कोरोना वैक्सीन

यूपी गेट यानी गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के 38वें दिन फ्लाईओवर के नीचे शौचालय में एक बुजुर्ग किसान ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा गया। मृतक किसान की पहचान कश्मीर सिंह (75) निवासी बिलासपुर, रामपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक किसान के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह सुसाइड नोट पंजाबी में लिखा है जिसका अनुवाद कराया जा रहा है।

Exit mobile version