उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सरायअकिल क्षेत्र में आज बिजली का तार टूटकर खेत में गिरने से वहां मटर तोड़ रहे किसान दम्पति की झुलसने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरखास गांव निवासी 60 वर्षीय गरीबदास 55 वर्षीय पत्नी मझिलकी के साथ खेत में मटर तोड़ रहे थे । उसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार टूट कर दंपति पर गिर गया। करंट की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गये ।
डकैती डालने जा रहे कलुआ गिरोह के दस बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से हथियार बरामद
उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज शाम इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।