कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी रेलवे स्टेशन के पास रविवार को रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट (Hit by Train) में आकर एक किसान की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर पालिका परिषद भरवारी निवासी मोहम्मद निहाल (52) रविवार के सुबह रोज की तरह अपने खेतों की ओर जा रहा था रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन (Train) के चपेट में आ गया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।