औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदो गांव के पास सोमवार सुबह कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई। हादसे में कार चालक किसान की मौत हो गई। हादसे में उसके दो बच्चे एवं पत्नी घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा।
करछना थाना क्षेत्र के पनासा गांव निवासी ओम शंकर (42) खेती करके दो बेटे मोहित, देवेश एवं पत्नी मुन्नी देवी का भरण-पोषण करता था। सोमवार की सुबह वह अपने दोनों बेटों को स्कूल छोड़ने के लिए कार से निकला। साथ में उसकी पत्नी मुन्नी भी थी।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदो गांव के पास कार से अचानक चालक ओम शंकर का नियंत्रण छूट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।
हादसे में कार में सवार दो बच्चे और उसकी पत्नी एवं कार चालक ओम शंकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने ओम शंकर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।