नई दिल्ली। 34 दिनों से लगातार चल रहे किसान आंदोलन के बाद सरकार और किसान के बीच वार्ता की सहमती बनी। सरकार ने कानून रद्द करने के लिए तो मना कर दिया है, लेकिन हर संभव बदलाव करने को राजी है। जैसी तस्वीरें विज्ञान भवन से लंच ब्रेक के दौरान आई हैं, लगता है कि किसानो और सरकार के बीच की बर्फ गल रही है। इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक किसान नेता रेल मंत्री पियूष गोयल के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रहा है और रेल मंत्री भी इस दौरान काफी खुश हैं। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की बात-चीत में बात बनी या नहीं, लेकिन मामला नर्म होता ही दिखाई दे रहा है।
बलरामपुर के युवाओं व महिला मंगल दल से सीएम योगी ने किया वर्चुअल संवाद
कृषि कानूनों पर किसान संगठनों और केंद्र के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हो रही है। केंद्र ने तो कहा है कि ये बैठक निर्णायक है, पर किसान कानून वापसी पर ही अड़े हुए हैं। लंच के दौरान आज भी किसानों ने अपनी ही दाल-रोटी खाई, पर इस लंच में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों के साथ ही खाना खाया।
आज सोना हुआ सस्ता और चांदी हुई महंगी, जानिए क्या हो गई नई कीमत!
केंद्र और किसानों के बीच बातचीत आंदोलन के 35वें दिन हो रही है और इसमें 40 किसान संगठनों के नेता शामिल हुए हैं। मीटिंग के दौरान किसान नेताओं ने मांग रखी कि आंदोलन के दौरान उनके जो साथी मारे गए, उनके परिवारों को इंसाफ और मुआवजा दिया जाए। वहीं, सरकार ने किसानों से कहा कि कानूनों से जुड़ी मांगों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जा सकता है।